Credit: Getty Images & Social Media

हाल ही में ताजा और अच्छी खबर BGMI इंडिया में वापस आने का तैयारी

- BGMI UNBAN:

Credit: Getty Images & Social Media

आजकल सभी बच्चों और युवाओं पब्जी गेम खेलना बहुत ही पसंद आ रहा है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए पिछले साल भारत सरकार ने इसको बैन किया था।

Credit: Getty Images & Social Media

प्ले स्टोर से इसको रिमूव कर दिया था, लेकिन कुछ तमाम बच्चों ने इसके बारे में बहुत ज्यादा मांग की 

Credit: Getty Images & Social Media

और इसको वापस लाने की लिए बहुत सारे तरीके अपनाए। जिसके बाद सरकार इनको सुनने से इनकार कर रही थी।

Credit: Getty Images & Social Media

लेकिन अब आज के समय में इनकी कम्यूनिटी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि सरकार को वापस से इसके बारे में सोचना पड़ रहा है 

Credit: Getty Images & Social Media

और अभी हाल ही में बैटल्ग्राउन्ड मोबाइल इंडिया जो कि एक पब्जी गेम ही है लेकिन यह इंडिया का वर्जन है, जिसके बारे में अच्छी खबर आ रही है 

Credit: Getty Images & Social Media

कि इसको अब अनबैन किया जा सकता है लेकिन उसके साथ बहुत सारी रिस्ट्रिक्शन जरूर लगाई जाएगी,

Credit: Getty Images & Social Media

जैसे कि गेम खेलने में टाइम ज्यादा ना दे और उसमें साफ साफ बताया जाए कि यह असली दुनिया नहीं है। यह एक वर्चुअल दुनिया है, आदि।